11 साल की 11 तस्वीरें: लाल किले में कब कैसे नजर आए PM मोदी; देखें 2014 से 24 का सफर

independence day 2024: आज लाल किले में PM मोदी ने लगातार 11वीं बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साल 2014 में भाजपा की जीत के बाद लगातार PM मोदी लाला किले से झंडा फहरा रहे हैं. आइये उनकी 11 तस्वीरों को देखते हैं कब वो लालकिले से कैसे नजर आए.

calender
Courtesy: Social Media @narendramodi
1/12

PM मोदी ने 11 बार फहराया झंडा

आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर जगह पर झंडा फहराया जा रहा है. वहीं देश का मुख्य कार्यक्रम लाल किला में आयोजित हुआ. इसमें पीएम मोदी ने झंडा फहराया और देश को संबोधित किया. इस दौरान वो नीली जैकेट और पगड़ी में नजर आए. आइये देखें साल 2014 से लेकर अब तक की वो 11 तस्वीरें जब PM मोदी ने लाल किले से झंडा फहराया और देश को संबोधित किया.

Courtesy: Social Media @narendramodi
2/12

साल 2014 की तस्वीर

ये बतौर प्रधानमंत्री उनका पहला स्वतंत्रता दिवस था. इसमें वो राजस्थानी पगड़ी में नजर आए. उन्होंने हाफ बाजू सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
3/12

साल 2015 की तस्वीर

मल्टीकलर क्रिस-क्रॉस राजस्थानी पगड़ी पहनी जो टखनों तक लंबी थी. इसके साथ उन्होंने बादामी कुर्ता-पायजामा, नेहरू जैकेट पहना था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
4/12

साल 2016 की तस्वीर

इस साल उन्होंने टाई-डाई पगड़ी पहनी थी. इसमें गुलाबी और पीले रंग के शेड्स थे. PM ने हाफ बाजू सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
5/12

साल 2017 की तस्वीर

इस साल PM मोदी ने पारंपरिक और जियोमेट्रिक पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हाफ बाजू पीला कुर्ता-पायजामा पहना था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
6/12

साल 2018 की तस्वीर

साल 2018 में PM मोदी ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ केसरिया और लाल रंग का साफा पहना था जो उनके तखनों तक लंबा था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
7/12

साल 2019 की तस्वीर

2019 में PM आधुनिकता के साथ नजर आए थे. उन्होंने हाफ बाजू सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ रेड, ऑरेंज और ग्रीन पगड़ी पहनी थी.

Courtesy: Social Media @narendramodi
8/12

साल 2020 की तस्वीर

इस साल हाफ बाजू सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ लाल और ऑरेन्ज कलर की पगड़ी में PM मोदी नजर आए थे. कंधों पर नारंगी और सफेद दुपट्टा रखा था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
9/12

साल 2021 की तस्वीर

कोरोना महामारी के बीच PM मोदी ने सफेद कुर्ता-पायजामा और साथ नीली जैकेट के साथ केसरिया पगड़ी पहनी थी. उन्होंने सफेद दुपट्टा भी लिया था.

Courtesy: Social Media @narendramodi
10/12

साल 2022 की तस्वीर

2022 में सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ नीली नेहरू जैकेट और तिरंगा प्रिंट पगड़ी के साथ PM मोदी लालकिले में नजर आए.

Courtesy: Social Media @narendramodi
11/12

साल 2023 की तस्वीर

सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ काली वी नेक जैकेट के साथ राजस्थानी पगड़ी में PM मोदी नजर आए.

Courtesy: Social Media @narendramodi
12/12

साल 2024 की तस्वीर

इस बार पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता-चूड़ीदार और नीली बंद गला जैकेट के साथ राजस्थानी लहरिया पगड़ी पहनी.