जो देश 15 अगस्त को आज़ाद हुए थ उनमें बहरीन, नार्थ और साउथ कोरिया, लिकटेंस्टीनओ और रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो हैं. ये देश भारत की तरह ही 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.
भारत के अलावा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया भी 15 अगस्त को आज़ादी का त्योहार मनाते हैं. कोरिया पर 35 सालों तक जापान और ओपनिवेशिक शासन था. सेकेंड वर्ल्ड वॉर के खत्म होने के साथ ही इन देशों को भी आज़ादी मिल गई थी.
बहरीन देश 5 अगस्त, 1971 में आज़ादी मिली थी. 7 वीं सदी तक बहरीन को टाइलोस नाम से जाना जाता था. बहरीन पर भी ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन था. 5 अगस्त 1971 को इसी आज़ादी मिली थी. बहरीन ऐसा देश है जिसको 1783 तक कई बलों ने नियंत्रित किया
लिकटेंस्टीन वेस्ट यूरोप में बना एक छोटा सा लैंडलॉक देश है. जो 15 अगस्त को आज़ाद हुआ था. लिकटेंस्टीन में 15 अगस्त को 'नेशनल डे' के तौर पर मनाया जाता है.
ये पांच देश थे जो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. हर देश का अपना अलग इतिहास और संस्कृति है, लेकिन वो सभी इस दिन स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हैं. इस दिन जश्न मनाते हैं और उन लोगों के बलिदानों को याद करते हैं जिनकी वजह से हमको आज़ादी मिली.