देवली-उनियारा सीट पर वोटिंग के दौरान हंगामा, शख्स ने SDM को जड़ा थप्पड़

Deoli-Uniyara Bypoll: मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा. उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Deoli-Uniyara Bypoll: राजस्थान में आज 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच, टोंक से एक बड़ी खबर आई है. देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ मार दिया. इसके अलावा, मीणा की पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई.

नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने पोलिंग बूथ में जबरन घुसने की कोशिश की. बताया गया कि जब नरेश समरावता मतदान केंद्र में घुसने लगे, तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान नरेश मीणा और अधिकारियों के बीच हाथापाई हुई. 

क्या था पूरा मामला?

नरेश मीणा का कहना था कि उनके चुनाव चिन्ह को ईवीएम में हल्का कर दिया गया है, जिससे उनके समर्थकों को वोट डालने में परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन गांव के लोगों को धमका कर वोट डालवा रहा था. इस विरोध में ही उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की थी, जिसके कारण हाथापाई हुई.

नरेश मीणा का क्या कहना था?

नरेश मीणा ने कहा कि गांव के लोग उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें धमकाकर वोट डालने के लिए मजबूर किया. इसी कारण उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया था. जब प्रशासन ने उन्हें और ग्रामीणों को वोट डालने के लिए दबाव डाला, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उनकी हाथापाई हो गई.

23 नवंबर को आएंगे नतीजे  

7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर हैं और यहां कांटे की टक्कर हो रही है. कुल मिलाकर, 7 सीटों पर 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन नतीजों से सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी रणनीति पर असर पड़ेगा.

एसपी ने क्या कहा? 

एसपी विकास सागवान ने बताया कि कुछ ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे थे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मारपीट की गई. एसपी ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस तरह के काम में शामिल हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, और अब हालात सामान्य हैं.

calender
13 November 2024, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो