कनाडा पर फिर बरसा भारत, विदेश मंत्रालय ने लगाई PM ट्रूडो की क्लास

IMEA On Canada: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. जायसवाल का यह बयान कनाडा के कानून प्रवर्तन द्वारा हाल ही में जस्टिन ट्रूडो को ऑनलाइन मौत की धमकी देने के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आया है.

calender

IMEA: भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज यानी गुरुवार को कनाडा को लेकर अहम बयान दिया है. इस दौरान उसने कनाडा पर दोहरे मानदंड अपनाने का भी आरोप लगाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने बार-बार भारतीय नेताओं, संस्थानों, एयरलाइंस और राजनयिकों को हिंसा की धमकी दी है.' विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया कनाडा के कानून प्रवर्तन द्वारा हाल ही में जस्टिन ट्रूडो को ऑनलाइन मौत की धमकी देने के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आई है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणधीर जायसवाल ने कहा कि जब कोई लोकतंत्र कानून के शासन और अभिव्यक्ति की आजादी को मापने या लागू करने के लिए अलग-अलग मानदंडों का उपयोग करता है, तो इससे उसके दोहरे मानदंड ही सामने आते हैं. जायसवाल ने कहा कि हम अपने सामने उत्पन्न खतरों पर भी उसी स्तर की कार्रवाई देखना चाहेंगे. 

ट्रूडो को जान से मारने की मिली थी धमकी 

हाल ही में 6 जून को कनाडा के अल्बर्टा के कैलगरी निवासी 23 वर्षीय मेसन जॉन बेकर पर धमकी देने का आरोप लगाया गया था. रिलीज  में कहा गया है कि 10 मई, 2024 को  कनाडा की सिक्योरिटी एजेंसी INSET को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर  ने कथित तौर पर ट्रूडो को जान से मारने की धमकी दी थी.  इसके बाद 13 जून को, एडमोंटन निवासी 67 वर्षीय गैरी बेलज़ेविक को ट्रूडो के खिलाफ इसी तरह की धमकियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में यूट्यूब  पोस्ट में कथित धमकियां, जिसके बारे में इनसेट को 7 जून को पता चला, सिर्फ़ ट्रूडो के लिए ही नहीं बल्कि उप प्रधान मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह के लिए भी थीं. 

खालिस्तानी कनाडा को प्रदूषित कर रहे हैं

इस दौरान भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य ने बीते दिन बुधवार को कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा को प्रदूषित कर रहे हैं.  वहीं अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के वीडियो में उन्हें और उनके हिंदू दोस्तों को भारत वापस जाने के लिए कहने पर प्रतिक्रिया देते हुए आर्य ने कहा कि कनाडा उनकी भूमि है और इसे खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा प्रदूषित किया जा रहा है. 

आर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं. दक्षिण एशिया के हर देश, अफ्रीका और कैरिबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से हम यहां आए हैं और कनाडा हमारी भूमि है.' इस दौरान उन्होंने कनाडाई सांसद ने हिंदू-कनाडाई समुदायों के अगैन्स्ट घृणा से प्रेरित हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की.


First Updated : Thursday, 25 July 2024