INDIA गठबंधन की बैठक शुरू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ें सीएम हेमंत सोरेन

इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में हो शुरू हो चुकी है. इसके लिए विपक्षी दल के कई नेता सोमवार से ही राजधानी में पहुंच गए हैं.

'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक की चौथी बैठक मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में चल रही है. इसके लिए विपक्षी दल के कई नेता सोमवार से ही दिल्ली में पहुंच गए हैं. इस गठबंधन की पहली तीन बैठकें क्रमश: पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी थीं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल हुए हैं. वहीं बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस बैठक के लिए दिल्ली नहीं आए हैं. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही जुड़ेंगे.

सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा में प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है. लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा जो अभी चार महीने दूर हैं अगली भारतीय ब्लॉक बैठक के एजेंडे में सबसे ऊपर रहने की संभावना है और यह कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण होगा खासकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के गढ़ राज्यों में चुनावी हार के बाद.

संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी.

calender
19 December 2023, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो