शरद पवार के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, जानिए सीट को लेकर किसने क्या कहा?

INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है और इस बैठक में तय किया गया है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली रैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है और इस बैठक में तय किया गया है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली रैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी. ये अक्टूबर के पहले सफ्ताह में होगी. इसका मतलब है कि विपक्ष कि निगाहें लोकसभा से पहले विधानसभा पर है मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव भी है. 

विधानसभा चुनाव के देखते हुए विपक्ष ने यह फैसला लिया है. आइए जानते है इस बैठक के बाद किसने क्या कहा और विधानसभा सीट को लेकर क्या बयान दिया है.  

INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है. पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर भोपाल में होगी. समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे.

INDIA गठबंधन की समन्यवय समिति की बैठक के बाद AAP पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी. कास्ट सेंस को उठाया जाएगा. 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा, "आज बैठक में जो भी चर्चा हुई उसे केसी वेणूगोपाल ने आपके सामने रखा है। सारे घटनाक्रम पर नज़र रखते हुए INDIA अलायंस अपनी रणनीति पर काम कर रही है. 

 INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "मैंने यह बात रखी है कि INDIA गठबंधन के दलों के पास जो सीट (लोकसभा) पहले से ही हैं, उन पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए जब तक जिस पार्टी के पास सीट है, वह उसे छोड़ना न चाहे. भाजपा, NDA और गठबंधन के बाहर के दलों के पास जो (लोकसभा) सीटें हैं, उनके बंटवारे पर चर्चा करनी चाहिए."

INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, "मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े घपले हुए हैं, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दें पर चर्चा हुई है."

INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान ने कहा कि, "सीटों के बंटवारे को जल्द अंजाम दिया जाएगा. भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक बड़ी रैली की जाएगी. जातीय जनगणना के मुद्दे को सभी मौजूद सदस्यों ने जोर-शोर से उठाने की बात कही है. 

calender
13 September 2023, 08:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो