Protest In Parliament: 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र चल रहा है. सदन में कार्रवाई के दौरान कई बयान और भाषण सामने आ रहे हैं. अलग-अलग पक्ष अपनी मांगों को लेकर आवाज भी बुलंद कर रहे हैं. आज कुछ इसी अंदाज में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार से कुछ जरूरी चीजों से GST हटाने की मांग की. इससे पहले इसी तरह की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कुछ ऐसी मांग की थी. इस संबंध में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है. माना जा रहा है कि उनकी इस मांग से विपक्ष को बल मिला है.
आज भी संसद हंगामे की भेंट चढ़ सकती हैं. कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पर लगने वाली GST के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उन्होंने मांग की है कि सरकार जरूरी सेवाओं कम से कम हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस को GST से मुक्त रखने की मांग की है. इसी के साथ सदन में इस विषय पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिया है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के नेता संसद के मकर द्वार के बाहर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. विपक्षी नेताओं ने हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पर लगने वाली 18 फीसदी CGT को हटाने की मांग की है. इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही INDAI के कई सहयोगी शामिल हुए और सभी ने एक शुर में आवाज उठाई.
कुछ समय पहले इसी मांग को को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा था. इसमें सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने लिखा था कि जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम से GST हटा लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे एक युनियम ने मुलाकात की थी. उन्होंने भी ऐस मांग की है. इन चीजों से GST हटाना आम लोगों के भले में होगा और उनके जीवन को सुरक्षा मिल पाएगी.