Mysterious Pneumonia Outbreak in China: चीन के लोगों में खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इस मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता बताते हुए कहा कि चीन से संबंधित जानकारी मांगी है. इसको लेकर भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी शनिवार को कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में बढ़ने पर करीब नजर बनाए रखा है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह कहा है कि पैनिक होने जरूरत नहीं है बस नियमों का पालन करते रहने की जरूरत है. First Updated : Sunday, 26 November 2023