चीन को पछाड़कर भारत बना नंबर वन, जानें भारतीयों ने कैसे दुनिया में बजाया डंका
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी चल रही है. देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है. भविष्य में भारत की विकास दर अच्छी रहेगी. भारत ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी चल रही है. देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है. भविष्य में भारत की विकास दर अच्छी रहेगी. भारत ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत ने चीन और फ्रांस जैसे देशों को पछाड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक भारतीयों ने विदेशों से सबसे ज्यादा पैसा देश में भेजा है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट से मिली है. 'इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन' (आईओएम) संस्था संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत काम करती है. इस संगठन ने 'विश्व प्रवासन रिपोर्ट-2024' दी है. उस रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में विदेश में काम करने वाले लोगों की संख्या बताई गई है. इसमें बताया गया है कि विदेश में काम करने वाले लोग अपने देश में कितना पैसा भेजते हैं.
100 बिलियन डॉलर भेजने वाला पहला देश
'वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट-2024' के मुताबिक, विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने 2022 में 111 अरब डॉलर की रकम भारत भेजी. भारत एक वर्ष में 100 अरब डॉलर से अधिक धन भेजने वाला एकमात्र देश है. चीनी लोग कई वर्षों तक शीर्ष पर रहे. लेकिन उन्होंने कभी भी एक साल में 100 अरब डॉलर विदेश से हमारे देश में नहीं भेजे. भारत के बाद मेक्सिको दूसरे नंबर पर है. 2022 में वहां के विदेशियों ने पैसा भेजा है. इसके बाद चीन तीसरे स्थान पर आ गया है. हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश टॉप टेन में नहीं हैं. 2022 प्रवासी पाकिस्तानियों ने 30 अरब डॉलर जबकि विदेश में रहने वाले बांग्लादेशियों ने 21.5 अरब डॉलर भेजे. प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करने लगी है.
विदेश में रहने वाले भारतीयों ने भेजा देश में पैसा
- 2010 में विदेश से 53.48 अरब डॉलर भारत भेजे गए.
- 2015 में विदेश से 68.91 अरब डॉलर भारत भेजे गए.
- 2020 में विदेश से 83.15 अरब डॉलर भारत भेजे गए.
- 2022 में भारत को 111.22 बिलियन डॉलर भेजे गए.