Budget 2024: विकसित भारत के युवा, गरीब, महिला और किसानों को सशक्त करेगा यह बजट: PM मोदी

Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि, गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है.

Sachin
Edited By: Sachin

Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पेश होने के बाद कहा कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह विकसित भारत को और आगे ले जाने वाला बजट है. यह बजट विकसित भारत के चार पिलर्स- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को मजबूत करेगा. साथ ही देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. 

उन्होंने कहा कि इसमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. पहला अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. दूसरा इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. 

 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि, गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. 

कल्याणकारी योजनाएं से होगा भारत विकसित: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बजट को लेकर कहा कि, 'विकसित भारत' के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे. पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, 'लखपति दीदी' स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं. 

calender
01 February 2024, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो