India-Canada Row: भारत और कनाड़ा का विवाद अभी तक थमा नहीं है. इस बीच भारत के कनाड़ा के लोगों के लिए वीजा सेवा फिर से शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी 25 अक्टूबर को शूरू कर दी है. यह मुद्दा खालिस्तान समर्थन हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर उठा था. कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत में उच्चायोग ने सोशल मीडिया (X) पर बताया कि वीजा सेवा- प्रवेश वीजा, व्यापार वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणी में ही शुरू किया गया है.
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ANI से बात करते हुए बताया कि, ''यह कनाडा में रहने वाले भारतीयों की मांग थी क्योंकि उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या तब शुरू हुई जब कनाडा के पीएम ने बिना किसी तथ्य या सबूत के संसद के अंदर भारत पर झूठा आरोप लगाया. हालांकि, भारत सरकार ने भारतीयों की मांग पर वीज़ा सेवा बहाल कर दी गई है. अब जो भी किसी आपात स्थिति के लिए आना चाहता है, उनके लिए वीज़ा सेवा फिर से शुरू हो गई है. First Updated : Wednesday, 25 October 2023