Rakshabandhan: सीमा पर तैनात जवानों ने मनाया रक्षाबंधन, छात्राओं ने बांधी राखी
Rakshabandhan: आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. भारत-चीन की सीमा पर तैनात फौजियों ने भी रक्षाबंधन मनाया. बॉर्डर पर तैनात फौजियों को छात्राओं ने राखी बांधी.
हाइलाइट
- छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधी
Soldiers Celebrated Rakshabandhan: देश की हिफाज़त में तैनात सेना के जवान अपने घरों से दूर हैं. पूरे देश की सीमाओं पर हमारी हिफाज़त कर रहे हैं. रक्षाबंधन के पावन त्योहार के मौके पर देश के कई इलाकों में तैनात जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया गया. देश में अलग अलग जगह पर वहां के स्थानीय लोगों ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया.
छात्राओं ने बांधी राखी
कई कॉलेज की लगभग 50 छात्राओं ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. भारत-चीन की सीमा पर तैनात फौजी जो अपने परिवारों से दूर हैं, उनकी 50 बहनों ने वहां पहुंचकर राखी बांधने का साथ साथ मिठाइयां भी बांटी.
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. छात्राओं ने बीएसएफ के जवानों के को राखी बांधकर उनसे अपनी और देश की रक्षा का वादा लिया. इसके साछ ही छात्रों ने सेंटर की 'वाइब्रेंट विलेज योजना' के तहत त्सोमगो गांव के लोगों से मुलाकात की. भारत-चीन सरहद जो भी गांव बने हैं उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय बजट 2022-23 में बाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का ऐलान किया गया था.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने स्कूलों से कहा है कि ''रक्षाबंधन के दौरान स्कूलों में राखी बांधने, तिलक और मेहंदी लगाने पर छात्रों को किसी भी तरह की सज़ा न दी जाए. आपको बता दें कि एनसीपीसीआर ने इसके लिए सभी राज्यों को एक लेटर लिखा है.