India-China Meeting: भारत और चीन की सेनाओं ने की बैठक, डेपसांग प्लेन्स और CNN जंक्शन के मुद्दो पर हुई चर्चा
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध को हल करने के लिए DBO और चुशूल में मेजर जनरल स्तर की वार्ता की. दोनों स्थानों पर भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व मेजर जनरल पीके मिश्रा और मेजर जनरल हरिहरन ने किया..
India-China Meeting: भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्व लद्दाख में जारी गतिरोध को हल करने के लिए DBO और चुशूल में मेजर जनरल स्तर की वार्ता की. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, रक्षा सूत्र ने शुक्रवार 18 अगस्त को जानकारी देते हुए कहा कि, दोनों स्थानों पर भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व मेजर जनरल पीके मिश्रा और मेजर जनरल हरिहरन ने किया. डेपसांग प्लेन्स और CNN जंक्शन पर मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत हुई.
चीन भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक का 19वां दौर 13 अगस्त 14 अगस्त तक भारतीय सीमा की ओर चुशुल- मोल्डो सीमा का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों पक्षों पक्ष LC पर कई मुद्दों को सुलझाने की सहमति हुई थी, सयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों पक्ष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और सैन्य राजनियक चैनलों के जारिए से बातचीत की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए.