INDIA DAILY LIVE का आगाज जल्द
खबरों की दुनिया में आज से बड़ा धमाका होने जा रहा है। एक नए हिन्दी चैनल का ऐलान हो रहा है। चैनल का नाम होगा INDIA DAILY LIVE । पिछले कुछ दिनों से इसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा थी
हाइलाइट
- INDIA DAILY LIVE का आगाज जल्द
खबरों की दुनिया में आज से बड़ा धमाका होने जा रहा है। एक नए हिंदी चैनल का ऐलान हो रहा है। चैनल का नाम होगा INDIA DAILY LIVE । पिछले कुछ दिनों से इसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा थी और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। आज चैनल के लोगो का पहला लुक लॉन्च कर दिया गया। INDIA DAILY LIVE न्यूज़ चैनल ने अपना टैगलाइन रखा है- हर दिन राष्ट्र को समर्पित।
Countdown for a new beginning.
— India Daily Live (@IndiaDLive) May 9, 2023
राष्ट्रहित की खबरें सिर्फ़ @IndiaDLive पर. @ShamsherSLive @ranjanmihir @nirajnews pic.twitter.com/CByufhQS4m
चैनल की दशा-दिशा
INDIA DAILY LIVE न्यूज चैनल निर्भीक और निष्पक्ष चैनल होगा जिसका मकसद राष्ट्रहित में सच को सामने लाना होगा। बिना किसी भय या पक्षपात के यह चैनल जनहित और लोगों के सरोकार की खबरें दिखाएगा। यह चैनल हिन्दुस्तान के हित में उन लोगों की आवाज बनेगा और उनकी खबरों को दिखाएगा जो राष्ट्र निर्माण में लगे हैं, लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत कर रहे हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर यह देश हित में सरकारों की कमियों को भी उजागर करता रहेगा।
टीम कैसी होगी
INDIA DAILY LIVE टीम की कमान वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह के हाथों में होगी। वह इस चैनल में एडिटर-इन-चीफ की भूमिका में होंगे। शमशेर सिंह इससे पहले रिपब्लिक भारत और ज़ी हिन्दुस्तान को भी लॉन्च कर चुके हैं। उनकी टीम में तेजतर्रार और युवा चेहरों को जगह मिलेगी। तजुर्बे वाले जोशीले पत्रकार और टेक्निकल टीम भी साथ होगी। शमशेर सिंह की पहचान नए चेहरों को तलाशने और उन्हें बड़े स्टार बनाने की रही है। उम्मीद की जा सकती है कि इस बार भी कुछ नई चेहरे नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब होंगे। कई जाने-पहचाने चेहरे टीम के साथ जुड़ चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है।
टेक्नोलॉजी में नंबर-1
INDIA DAILY LIVE मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ वक्त से कदम मिलाता हुआ एक स्टेट ऑफ द आर्ट न्यूज चैनल होगा। इसमें AI तकनीक के साथ साथ ARVR का इस्तेमाल भी दिखाई देगा। मैनेजमेंट ने अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है लेकिन इस संभावना की पुरजोर संभावना है कि एंकरों की कैटेगरी में एक AI एंकर चैनल पर दिखाई दे। स्टूडियो और न्यूज रूम के डिजाइन का काम इंटरनेशनल फेम के डिजाइनर के हाथों में है। काम तेज रफ्तार से चल रहा है।
लॉन्च की तारीख
INDIA DAILY LIVE न्यूज़ चैनल के लॉन्च की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन मैनेजमेंट की तरफ से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक जून के अंत तक यह चैनल ऑन एयर हो जाएगा।