भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में भी हरा दिया. इस बार तिरूवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से करारी शिकस्त दी.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हुए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क स्टोइनिस ने 45 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम के काम नहीं आ सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जो शायद उनके लिए मैच गंवाने वाला फैसला रहा क्योंकि टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था.
भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी 58 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा यशस्वी जयासवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 53 और ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली थी.
236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में ही दम तोड़ती दिखी, जब उन्होंने तीसरे ओवर में 35 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया.