CM केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी पर जर्मनी की टिप्पणी पर भारत ने जताया विरोध, ये हमारा आंतरिक मामला

Germany Remarks On Arvind Kejriwal: इस दौरान आज जर्मन दूतवास के हेड जार्ज एनजवीलार को शनिवार सुबह के समय साउथ ब्लॉक स्‍थ‍ित विदेश मंत्रालय कार्यालय से बाहर आते हुए देखा गया. 

JBT Desk
JBT Desk

Germany Remarks On Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जर्मनी की टिप्पणी पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय जर्मनी की इस टिपण्णी को भारत के आंतरिक मामलों में हस्‍तेक्षप' बताया है. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय की और से आज( 23 मार्च) सुबह जर्मन दूतवास मिशन के डिप्टी हेड, जार्ज एनजवीलार को आधिकारिक विरोध दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. 

इस दौरान आज जर्मन दूतवास के हेड जार्ज एनजवीलार को शनिवार सुबह के समय साउथ ब्लॉक स्‍थ‍ित विदेश मंत्रालय कार्यालय से बाहर आते हुए देखा गया. वहीं विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, "हम इस तरह की टिप्पणियों को भारत की न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर करने के रूप में देखते हैं." 

 

जर्मन की टिप्पणी पर भारत ने दिया जवाब

व‍िदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि  भारत कानून से चलने वाला एक जीवंत और मजबूत लोकतंत्र वाला देश है, जैसा क‍ि दुन‍िया के दूसरे लोकतांत्र‍िक देशों में अन्‍य जगहों पर सभी कानूनी मामलों में होता है. कानून इस मामले में भी आपना काम करेगा, लेकि‍न इस संबंध में जाह‍िर की गईं पक्षपातपूर्ण धारणाएं बेहद ही अनुचित हैं. भारत की तरफ से यह प्रत‍िक्र‍िया ठीक उस समय सामने आई  जब जर्मन विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया क‍ि उम्मीद है कि केजरीवाल के मामले में न‍िष्पक्ष सुनवाई होगी क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है.  

calender
23 March 2024, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो