UPI Transactions: कभी कांग्रेस ने उड़ाया था डिजिटल पेमेंट का मजाक, आज उसी के जरिए जुटा रही चंदा

UPI Transactions: डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है. हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दौरान भी डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत चर्चा में रहा.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Digital Payment in India: डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है. हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दौरान भी डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत चर्चा में रहा. जहां बाहर से आए कुछ मेहमानों ने यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए खरीदारी की और इस सुविधा को लेकर भारत की काफी तारीफ की. लेकिन एक समय ऐसा था जब डिजिटल पेमेंट की बात को लेकर कांग्रेस मजाक उड़ाया करती थी.

दरअसल, देश के भीतर डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बार संसद में बहस चल रही थी, उस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मजाक उड़ाते हुए कहा था, “आप लोग गांव जाइए और 10 रुपये की सब्ज़ी खरीदिए, वहां बिना मशीन, वाई-फाई, इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर पाओगे.”

क्राउड फंडिंग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

देश की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग के लिए 'डोनेट फॉर देश' अभियान को शुरू किया है. लेकिन, कांग्रेस के इस अभियान को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. जिसमें एक सवाल यह भी है कि एक समय डिजिटल पेमेंट का मजाक बनाने वाली कांग्रेस आज खुद इसी डिजिटल माध्यम से क्राउड फंडिंग कर रही है. 

डिजिटल लेनदेन के मामले में नंबर वन बना भारत

विशेषज्ञों का यह अनुमान है कि साल 2025 तक भारत पूरी दुनिया में डिजिटल लेनेदेन के मामले में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 71.7 फ़ीसदी तक कर लेगा. अब तक जितने भी डिजिटल रूप से ट्रांजैक्शन हुए हैं, उनमें ज्यादातर हिस्सा यूपीआई के माध्यम से हुआ है, जिसे साल 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया था.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहा डिजिटल लेनदेन 

शहर के अलावा ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेनेदेन काफी तेजी से बढ़ा है. इन क्षेत्रों के रिटेल स्टोर्स पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए एक साल में हुए ट्रांजैक्शन में 118% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इसके अलावा वैल्यू यानी ट्रांजैक्शन की गई अमाउंट की बात करें तो इसमें भी 106% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

मोबाइल पॉइंट ऑफ सेल (mPOS) पर भी लेन-देन में 5% की बढ़ोतरी हुई है. फिनटेक फर्म पे-नियरबाय की ओर से 'रिटेल-ओ-नॉमिक्स' (रिटेलोनॉमिक्स) नाम की एक स्टडी में इन आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दी गई है. 

 UPI
साल 2023 में हुए UPI लेनदेन के आंकड़े.

 

नवंबर में हुए 17.40 करोड़ के वैल्यू के ट्रांजैक्शन

साल 2023 में यूपीआई के जरिए हुए लेनदेने के आंकड़ों पर नजर डाले तो जनवरी में 803, फरवरी में 753, मार्च में 865, अप्रैल में 886, मई में 942, जून में 934, जुलाई में 996, अगस्त में 1,024, नवंबर में 1,123 और दिसंबर 18 तक 11,00 करोड़ रुपये के लेनदेन हुए.  

calender
21 December 2023, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो