Pm Modi First Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' में पहली बार भाग लिया. हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर में पीएम मोदी को कामथ के साथ खुलकर बातचीत करते हुए देखा गया. बता दें कि निखिल कामथ द्वारा साझा किए गए दो मिनट के ट्रेलर में प्रधानमंत्री मोदी को पॉडकास्ट के दौरान खुलकर बात करते हुए दिखाया गया है। ट्रेलर में निखिल कहते हैं, ''मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है. यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है.'' इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ''यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा?''
पॉडकास्ट का उद्देश्य
आपको बता दें कि निखिल कामथ ने बताया कि इस पॉडकास्ट का उद्देश्य राजनीति और उद्यमशीलता के बीच समानताएं खोजना है. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि पीएम मोदी अपने जीवन के अनुभव और देश के नेतृत्व के बारे में खुलकर बात करें.
पीएम मोदी ने खुद किया रीपोस्ट
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रीपोस्ट किया और लिखा, ''मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें इसे आपके लिए बनाने में मजा आया.''
राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल
बताते चले कि पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने पीएम मोदी से राजनीति की धारणा को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा, ''दक्षिण भारतीय मध्यम वर्गीय घर में पले-बढ़े होने के कारण हमें बताया जाता है कि राजनीति एक गंदा खेल है. इसके बारे में आपकी क्या राय है?'' इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, ''यदि आप वास्तव में ऐसा मानते, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते.''
सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के पहले पॉडकास्ट का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर होने लागि है. एक यूजर ने लिखा, ''बहुत बढ़िया! मैं इस एपिसोड को देखने के लिए उत्सुक हूं.''
पीएम मोदी की पहली पॉडकास्ट उपस्थिति
हालांकि पीएम मोदी पहले भी 'मन की बात' कार्यक्रम और कई टीवी इंटरव्यू में नजर आ चुके हैं, लेकिन पॉडकास्ट प्रारूप में यह उनकी पहली उपस्थिति है. First Updated : Friday, 10 January 2025