'भारत कोई धर्मशाला नहीं', लोकसभा में पास हुआ इमिग्रेशन बिल..., गृहमंत्री अमित शाह ने दी चेतावनी  

अमित शाह ने कहा कि प्रस्तावित कानून देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा, अर्थव्यवस्था और व्यापार को बढ़ावा देगा और स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करेगा. इस बिल के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत आने वाले प्रत्येक विदेशी के बारे में देश को नवीनतम जानकारी मिले. 

Immigration Bill passed in Lok Sabha: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इमिग्रेशन और विदेशी विधेयक, 2025 पर चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल उन लोगों को भारत आने से रोकेगी जिनके इरादे भारत के प्रति दुर्भावनापूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि देश कोई 'धर्मशाला' नहीं है और जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं, उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग भारत में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, या व्यवसाय के लिए आना चाहते हैं उनका स्वागत है. लेकिन जो लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गृहमंत्री ने म्यांमार और बांग्लादेश से आकर भारत में अवैध रूप से बसे रोहिंग्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो निजी लाभ के लिए भारत में शरण लेने आए हैं. इनसे देश की सुरक्षा पर खतरा बढ़ा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे घुसपैठिए देश में अशांति फैलाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गृहमंत्री ने कहा- विकसित राष्ट्र के लिए जरूरी

अमित शाह ने यह भी कहा कि यह विधेयक देश को 2047 तक सबसे विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि भारत में आने वाले सभी विदेशी लोगों के बारे में पूरी जानकारी होगी, और किसी भी खतरे का सामना करते हुए कड़ी निगरानी की जाएगी. गृहमंत्री ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति देश के विकास में योगदान देने के उद्देश्य से आता है तो उसका स्वागत है.

अमित शाह ने TMC पर लगाए आरोप

वहीं पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ पर बात करते हुए अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर 450 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाने का काम लंबित है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिए भूमि उपलब्ध नहीं कराई. शाह ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों को आधार कार्ड उपलब्ध करवा रही है, जिससे वे देश के विभिन्न हिस्सों में फैल रहे हैं. 

तृणमूल ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

इस आरोपों पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने पलटवार किया और कहा कि पश्चिम बंगाल किसी भी अवैध प्रवासी को शरण नहीं दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उनका ध्यान अगले चुनावों पर है लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे.

calender
27 March 2025, 10:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो