भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, पाकिस्तान में डर का माहौल
पाकिस्तान, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है, अब डर में है क्योंकि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने की पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय सेना जमीन, आसमान और समंदर में जंगी तैयारियां कर रही है. पाकिस्तान के नेता शहबाज और मुनीर को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का डर है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. लोग पूछ रहे हैं कि निर्दोषों की जान लेने वालों से कब और कैसे बदला लिया जाएगा? प्रधानमंत्री मोदी के बयान से साफ हो गया है कि इस बार भारत बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. एलओसी (LOC) पर हलचल तेज हो गई है. सेना जमीन, आसमान और समंदर – तीनों मोर्चों पर तैयारियां कर रही है. पाकिस्तान को डर है कि भारत एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक कर सकता है.
भारत की तैयारियों को देखकर पाकिस्तान में डर फैल गया है. एलओसी पर पाकिस्तान ने भी सैनिक और फाइटर जेट्स तैनात कर दिए हैं. लेकिन एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत से युद्ध हुआ, तो पाकिस्तान की सेना कुछ ही दिनों में तबाह हो जाएगी. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बातचीत की बात कर रहे हैं, लेकिन अब हालात काबू से बाहर हो चुके हैं.
जंग की तैयारी में भारत
भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया है. LOC पर लगातार हलचल है. भारतीय वायुसेना ने भी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, जिसका नाम “आक्रमण” रखा गया है. इसमें सुखोई-30 और राफेल जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स ने हिस्सा लिया. वायुसेना 48 घंटे से हाई अलर्ट पर है. भले ही इसे "रूटीन ड्रिल" कहा गया है, लेकिन साफ है कि भारत अब आर-पार के मूड में है.
पाकिस्तान में दहशत का माहौल
पाकिस्तान को अब अपने ही पाले हुए आतंकियों का डर सताने लगा है. भारत ने साफ कर दिया है कि अब हर आतंकी हमले का जवाब एलओसी और पीओके (PoK) में मिलेगा. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम हमला लश्कर-ए-तैयबा के PoK स्थित लॉन्च पैड से किया गया था. भारत अब पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
आतंकी कैंप खाली करवा रहा पाकिस्तान
भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप खाली कराए जा रहे हैं. आतंकी कमांडरों को सेफ हाउस में छुपा दिया गया है. PoK और खैबर पख्तूनख्वा में भी टेरर ट्रेनिंग कैंप खाली किए जा रहे हैं. पाकिस्तान को डर है कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है.
भारत का शिकंजा कस चुका है
अब पाकिस्तान को लगने लगा है कि भारत का दबाव बहुत बढ़ चुका है. इसलिए वो डर कर उल्टी-सीधी धमकियां दे रहा है. लेकिन भारत पूरी तैयारी में है. CIA की एक सीक्रेट रिपोर्ट भी बताती है कि पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत से जंग हुई तो उसकी सेना ज्यादा दिन नहीं टिकेगी.
पाकिस्तान का हाल बुरा होने वाला है
भारत के पास अब अत्याधुनिक हथियार हैं जैसे S-400 डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, बराक-8, अग्नि-5 और राफेल जेट. पाकिस्तान के चीन से आए हथियार इनका मुकाबला नहीं कर सकते. अगर जंग हुई, तो पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा और उसका हाल कल्पना से भी बदतर होगा.
नतीजा साफ है
भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकी हमलों का सीधा और कड़ा जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान डर में है, आतंकवादी भाग रहे हैं, और सेना पूरी तरह तैयार है. अब सबकी नजर इस पर है कि भारत अगला कदम कब और कैसे उठाएगा.


