India- Japan: जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी पहुंचे दिल्ली, एस जयशंकर ने किया स्वागत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Japan:  भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी के साथ हिंद- प्रशांत में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने समेत कई मुद्दो पर विस्तार से बातचीत की...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

India-Japan: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी के साथ हिंद- प्रशांत में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने समेत कई मुद्दो पर विस्तार से बातचीत की. भारत- जापान रणनीतिक सबंध मजबूत करने और उसकी समीक्षा के लिए दो दिवसीय यात्रा पर योशिमासा के नई दिल्ली पहुंचने के एक घंटे बाद दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, आज आयोजित होने वाली 15वीं भारत-जापान मंत्रिस्तरीय रणनीतिक वार्ता के लिए जापान के विदेश मंत्री हयाशी का भारत में हार्दिक स्वागत है. भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा एजेंडे में शामिल है.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया कर कहा, "जापान के एफएम योशिमासा हयाशी के साथ 15वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता में गर्मजोशी से भरी और व्यापक चर्चा. हमारी बातचीत में राजनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक और वाणिज्यिक, कनेक्टिविटी, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी और लोगों से लोगों के डोमेन को बढ़ाने पर चर्चा हुई.

हमारा अभिसरण पूर्वी एशिया और आसियान से लेकर दक्षिण एशिया और पूर्वी अफ्रीका तक गतिविधियों और प्रतिबद्धताओं की एक श्रृंखला में दिखाई देता है. क्वाड, ईएएस और संयुक्त राष्ट्र में साझा प्रयास भी हमारे नेतृत्व के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं. आतंकवाद विरोधी और गैर-समर्थक पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया जीवन-यापन. इंडो-पैसिफिक और जी20 पर भी दृष्टिकोण साझा किया."

calender
27 July 2023, 11:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो