India-Maldives Row : इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा मालदीव को प्रमोट करना करें बंद, जानिए क्या है मामला

Boycott Maldives : बीच इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मालदीप को प्रमोट करने से मना किया है. वहीं एयरलाइंस से लक्षद्वीप के लिए सर्विस शुरू करने का आह्वान किया है.

calender

Lakshadweep Tourism : देश में पिछले कुछ दिनों से लक्षद्वीप और मालदीव को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. दोनों के बीच के विवाद पर नेता से लेकर अभिनेता और आम जनता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मालदीव के तीन मंत्रियों ने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से भारत में मालदीव टूरिज्म को बॉयकॉट के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. उसकी जगह पर लक्षद्वीप घमूने जाने की बात कही जा रही है. इस बीच इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मालदीप को प्रमोट करने से मना किया है.

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की अपील

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने टूरिज्म ट्रेड एसोसिएशनों से बड़ी अपील की है. जिसमे कहा गया कि वो तुरंत मालदीव के टूर को प्रमोट करना बंद करें. चैंबर ने मालदीव ऑपरेट करने वाली सभी एयरलाइंस से अपने ऑपरेशन को रद्द कर उड़ान स्कीम के लक्षद्वीप के लिए सर्विस शुरू करने का आह्वान किया है.

चैंबर और टूरिज्म कमिटी के चेयरमैन सुभाष गोयल ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एसेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ट्रैवल एसेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एडवेंचर्स टूर समेत अन्य को मालदीव के टूर को प्रमोट ना करने की अपील की है.

क्यों लिया फैसला

सुभाष गोयल ने कहा कि ये तब है जब भारतीय टूरिस्ट मालदीव में विदेशी करेंसी एक्सचेंज के सबसे सोर्स के साथ ही सबसे अधिक रोजगार से सृजम के माध्यम हैं. उन्होंने सभी ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन से लोगों को टूर के जानकारी को लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप की ओर डायवर्ट करने की अपील की है. जो कि ये द्वीप कई मायनों में मालद्वीप से अच्छा है. सुभाष गोयल ने आगे कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में श्रीलंका, मारीशस, बाली और फुकेट को मालद्वीप की जगह बढ़ावा देना चाहिए. First Updated : Tuesday, 09 January 2024

Topics :