India-Maldives Row: पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान पर कार्रवाई को मालदीप के मंत्री हसन जिहाद ने किया खारिज, कही ये बात

India-Maldives Row: पीएम मोदी के लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का मजाक उड़ाते हुए मालदीप के मंत्री मरियम शिउना और नेता जाहिद रमीत समेत कुछ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां की.

calender

India-Maldives Row: पीएम मोदी के लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का मजाक उड़ाते हुए मालदीप के मंत्री मरियम शिउना और नेता जाहिद रमीत समेत कुछ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां की. जिस पर एक विवाद खड़ा हो गया है. 

इस बीच अब मालदीप के डिप्टी मिनिस्टर हसन जिहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर खुद को और अन्य मंत्रियों से निलंबित करने की रिपोर्ट का खंडन किया है. उन्होंने निलंबन की खबरों को फेक बताया है.

उनका खंडन ऐसे समय में आया है जब स्थानीय मीडिया आउटलेट अधाधू ने रिपोर्ट दी थी कि मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर निलंबित कर दिया गया है. 

एक सरकारी सूत्र का हवाला देते हुए अधाधु ने बताया कि हाल ही में लक्षदवीप की यात्रा के बाद पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए तीन मंत्रियो को निलंबित कर दिया गया था. इनमें जिहान के अलावा मंत्री मरियम शिउना और जाहिद रमीज के नाम भी शामिल थे. को निलंबित कर दिया गया था. इनमें  जिहान के अलावा मंत्री मरियम शिउना और जाहिद रमीज के नाम भी शामिल थे. First Updated : Sunday, 07 January 2024