लखनऊ में सजा India Manch: बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

India Manch: इंडिया डेली लाइव चुनावी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा मंच सजाने जा रहा है. जिसमें कई दिग्गज शामिल होंगे. खबर में देखिए पूरा शेड्यूल.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

India Manch: इंडिया डेली लाइव ने लखनऊ में एक बड़ा कॉन्क्लेव करने जा रहा है. 4 मई 2024 यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'इंडिया मंच' नाम से कॉन्क्लेव होगा. उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. सुबह 9 बजे से शुरू होने वाला यह प्रोग्राम शाम 7 बजे तक चलेगा. दिनभर अलग-अलग हस्तियां मंच पर आएंगी और 'इंडिया के मंच' से इंडिया को लेकर अपनी बातें/राय रखेंगे.

प्रोग्राम के आगाज से आगाज़ से पहले दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 9 बजे से पहला डिस्कशन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ होगा. बृजेश पाठक के साथ बातचीत का सिलसिला 9 बजे से शुरू होकर 9.30 बजे तक चलेगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंच पर आएंगे और 10.30 बजे तक उनके साथ खास बातचीत की जाएगी.

प्रोग्राम का पूरा शेड्यूल:

समय गेस्ट का नाम
9 AM TO 9:30 AM  केशव प्रसाद मौर्य (डिप्टी सीएम)
9:30 AM TO 10 AM  दया शंकर सिंह (मंत्री, UP सरकार)
10 AM TO 10:30 AM  नीरज सिंह, BJP नेता (राजनाथ सिंह के बेटे)
11 AM TO 12 PM  पैनल डिस्कशन (प्रवक्ता)
12 PM TO 12:30 PM बृजलाल, पूर्व DGP (राज्य सभा सांसद)
12:30 PM TO 1 PM स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
1 PM TO 2 PM पत्रकार पैनल
2 PM TO 3 PM LUNCH
3 PM TO 3:30 PM सुरेंद्र राजपूत, नेता कांग्रेस VS बीजेपी
4 PM TO 4:30 PM

बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम                                       

4:30 PM TO 5PM  प्रमोद कृष्णम
5 PM TO 6PM HIGH TEA
6 PM TO 7PM  सबका हिसाब होगा

'इंडिया मंच' से जुड़ी हर अपडेट और प्रोग्राम को लाइव देखने के लिए आप India Daily Live के यूट्यूब चैनल और जनभावना टाइम्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां पर 'इंडिया मंच' से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलता रहेगा.

calender
03 May 2024, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो