LS Election 2024: INDIA गठबंधन में एकतरफा फैसला नहीं हो सकता, जानें सीट बंटवारे को लेकर क्या बोली कांग्रेस

Lok Sahbha Election 2024: सीट बंटवारे वाले सवाल पर जयराम ने कहा कि अभी तक हमारी चीजें तय नहीं हुईं हैं, गठबंधन में सभी सदस्यों को एक स्वर में बोलना चाहिए. एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते हैं.

calender

Lok Sahbha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के बीच मची रार अब शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सीटों के बंटवारे के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर सभी दलों को एक साथ स्वर तेज करने चाहिए. 

गठबंधन पश्चिम बंगाल में भी साथ मिलकर लड़ेगा: जयराम

सीट बंटवारे वाले सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि अभी तक हमारी चीजें तय नहीं हुईं हैं, गठबंधन में सभी सदस्यों को एक स्वर में बोलना चाहिए. एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में तीन दल हैं. अगर ये तीनों अलग-अलग लड़ना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए. अभी तक हम यही सोच रहे हैं कि इंडिया गठबंधन पश्चिम बंगाल में भी साथ मिलकर लड़ेगा.

न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस दिखाएगी अपना शक्ति प्रदर्शन 

महागठबंधन से जेडीयू से अलग होने के बाद कटिहार संसदीय सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी मजबूत करने में लग गई है. इसके साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम  से कांग्रेस सीमांचल में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. क्योंकि सीमांचल में किशनगंज, अररिया व कटिहार में मुस्लिम वोट सीधे तौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव को प्रभावित करते हैं. पिछली बार लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी यहां से एक सीट जीतने में सफल रहे थे, ऐसे में कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने में जुटे हैं. 

कटिहार से कांग्रेस तारिक अनवर पर खेलेगी दांव? 

कई राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि मोदी लहर के कारण ही यहां से एनडीए का प्रत्याशी जीतने में सफल रहा था, उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद तारिक अनवर को शिकस्त दी थी. हालांकि, तारिक को मुस्लिम इलाके में संतुष्ट करने वाले वोट प्राप्त हुए थे. वह पांच बार कटिहार क्षेत्र से लोकसभा जीतकर पहुंचते रहे हैं.  First Updated : Wednesday, 31 January 2024

Topics :