India-Pakistan Border : देश में सरहद पार शादी का एक और मामला, जोधपुर के वकील ने कराची की महिला से किया निकाह
Arbaaz-Ameena : जोधपुर के पेशे से वकील अरबाज और कराची की अमीना ने शादी कर ली है. दोनों ने ऑनलाइन शादी की है.
Arbaaz-Ameena Marriage : देश में पिछले कुछ समय में सरहद पार शादी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान और हिंदूस्तान के बीच राजनीतिक रिश्तें जितने ही खट्टे हो लेकिन दोनों देशों के बीच हो रही शादियां खबरों में छाई हुई हैं. हाल ही में सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी ने लंबे समय तक चर्चे में रही. फिर अंजू जो पाकिस्तान में जाकर अपने प्रेमी के साथ रह रही है. अब राजस्थान के जोधपुर से एक और मामला सामने आया है.
ऑनलाइन हुआ निकाह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर के पेशे से वकील अरबाज और कराची की अमीना ने शादी कर ली है. यह शादी बिना किसी हंगामे और शोर शराबे के हुई. दरअसल दोनों ने ऑनलाइन शादी की है. इतना ही नहीं इस शादी को जोधपुर और कराची दोनों शहरों में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया भी गया है. खबरों के मुताबित यह शादी 2 अगस्त को हुई.
शादी को लेकर अरबाज के पिता ने कहा कि पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों के माध्यम से हमने रोका पहले ही कर लिया था. उन्होंने बताया कि अब हम अमीना के वीजा लगने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वीजा बनने में देरी हुई तो हमने फैसला लिया कि दोनों का ऑनलाइन निकाह करा दिया जाएगा.