भारत की मिस इंडिया रिया सिंघा बनीं मिस यूनिवर्स विक्टोरिया की ताजमहल टूर गाइड, देसी लुक में लूटा सबका दिल
मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजरथिलविग और मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा हाल ही में ताजमहल घूमने पहुंचीं लेकिन असली चर्चा उनके शानदार देसी लुक की हो रही है. दोनों ब्यूटी क्वीन्स ने ताजमहल के सामने ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई बस देखता ही रह गया. विक्टोरिया का शाही अंदाज और रिया का एलिगेंट लुक लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है. आखिर इन दोनों ने ऐसा क्या पहना और उनकी यह ताजमहल ट्रिप क्यों सुर्खियों में है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Lifestyle: मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजरथिलविग और मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा हाल ही में आगरा पहुंचीं और दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल की खूबसूरती का दीदार किया. इस दौरान दोनों ने अपने देसी एथनिक लुक से सबका दिल जीत लिया.
डेनमार्क की विक्टोरिया केजरथिलविग, जो 2024 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली डेनिश महिला बनीं, उन्होंने इस खास मौके के लिए एक बेहद ग्लैमरस एथनिक ड्रेस चुनी. वहीं भारत की रिया सिंघा ने भी अपने ट्रेडिशनल अवतार से लोगों का दिल जीत लिया. ताजमहल के सामने दोनों ब्यूटी क्वीन्स ने शानदार पोज़ दिए और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
विक्टोरिया केजरथिलविग का शाही अंदाज
मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजरथिलविग ने एक गहरे भूरे रंग का थ्री-पीस एथनिक सेट पहना था, जिसमें टिनी ब्रालेट टॉप और स्ट्रेट-फिट पैंट शामिल थे. दोनों पर शानदार सीक्विन वर्क किया गया था. इसके साथ उन्होंने एक स्टेटमेंट जैकेट पहनी जिस पर झिलमिलाते सीक्विन की खूबसूरत कढ़ाई थी. इस पूरे लुक में वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. उनके सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का प्रतिष्ठित ताज उनकी खूबसूरती में और भी निखार ला रहा था.
रिया सिंघा का एलिगेंट लुक
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने इस मौके पर पेस्टल शेड में खूबसूरत एथनिक ड्रेस पहनी थी. उन्होंने सिल्वर शिमर वर्क वाला ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज़ पहना था जिसे फ्लेयर्ड पलाज़ो पैंट के साथ पेयर किया गया था. इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को पर्ल डिटेलिंग वाली फुल-स्लीव केप के साथ पूरा किया. रिया ने अपने लुक को स्टेटमेंट पर्ल ईयररिंग्स और मिस यूनिवर्स इंडिया के प्रतिष्ठित क्राउन के साथ कंप्लीट किया. उनका मेकअप भी उनके रॉयल लुक को मैच करता नजर आया. स्मोकी आईशैडो, ब्लश्ड गाल, ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ वह बिल्कुल एक परी जैसी लग रही थीं.
सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया को ताजमहल घूमते देख वहां मौजूद लोग भी बेहद उत्साहित नजर आए. दोनों ने स्मारक के सामने खूबसूरत पोज़ दिए जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
भारत की रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज जयपुर में मिला था और अब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, विक्टोरिया केजरथिलविग भी अपने मिस यूनिवर्स टाइटल के साथ दुनिया भर में अलग-अलग जगहों की सैर कर रही हैं. ताजमहल की इस यात्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यह सिर्फ एक ऐतिहासिक इमारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्यार और खूबसूरती की पहचान है.