तेज सफर, ऊंचा टोल और शानदार नजारे... 22 साल में तैयार हुआ था भारत का पहला एक्सप्रेसवे
भारत का पहला एक्सप्रेसवे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे है, जिसे बनने में पूरे 22 साल लग गए थे. यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे महंगा और पहला छह-लेन हाईवे है, जिसने मुंबई और पुणे के बीच यात्रा के समय को 3 घंटे से घटाकर सिर्फ 1 घंटे कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि इस एक्सप्रेसवे को बनाने में इतना समय क्यों लगा? साथ ही इसकी खासियत भी जानेंगे.

भारत में सड़कों का नेटवर्क तेजी से आधुनिक हो रहा है और इस बदलाव में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अहम भूमिका रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सड़कें तेजी से विकसित हो रही हैं, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों तक भी हाई-क्वालिटी रोड पहुंच रही हैं. कहा जाता है कि किसी भी देश की सड़कें जितनी बेहतर होंगी, उसकी प्रगति उतनी ही तेज होगी.
इसी क्रम में भारत के सबसे पहले एक्सप्रेसवे की बात करें तो यह न तो उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और बंगाल में है, बल्कि यह महाराष्ट्र में स्थित है. यह एक्सप्रेसवे मुंबई और पुणे के बीच बना है और यात्रा के समय को काफी कम कर देता है. यह देश का पहला छह लेन वाला एक्सप्रेसवे है और टोल दरों के लिहाज से भी सबसे महंगा माना जाता है.
22 साल में पूरा हुआ भारत का पहला एक्सप्रेसवे
भारत के सबसे पहले एक्सप्रेसवे का नाम पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवेहै, जिसकी आधारशिला साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 22 साल का समय लग गया. इसका कुछ हिस्सा साल 2000 में ही चालू कर दिया गया था. यह एक्सप्रेसवे सिर्फ 94.5 किलोमीटर लंबाहै और यह नवी मुंबई के कलंबोली से शुरू होकर पुणे के किवाले तक जाता है.
इस एक्सप्रेसवे की खासियतें
- यह मुंबई और पुणे के बीच यात्रा के समय को 3 घंटे से घटाकर सिर्फ 1 घंटेमें बदल देता है.
- एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटारखी गई है.
- सफर के दौरान यात्रियों को सह्याद्रि पर्वत की खूबसूरत वादियां देखने को मिलती हैं.
- यह एक्सप्रेसवे कई टनल और अंडरपाससे होकर गुजरता है.
- इसका निर्माण महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC)द्वारा किया गया है.
- यह भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेसवेहै.
टोल दरें भी हैं सबसे ज्यादा
अगर इस एक्सप्रेसवे पर टोल दरों की बात करें तो यह देश के सबसे महंगे एक्सप्रेसवे में गिना जाता है. यहां टोल दरें इस प्रकार हैं.
- कार/जीप- ₹320 (वन-वे)
- मिनी बस और टेंपो- ₹495 (वन-वे)
- बस- ₹940 (वन-वे)
- डबल-एक्सल ट्रक- ₹685 (वन-वे)
- तीन-एक्सल ट्रक- ₹1,630 (वन-वे)
- मल्टी-एक्सल ट्रक- ₹2,165 (वन-वे)