Chess World Cup 2023: चेस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के प्रज्ञानानंदा की हार, वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन जीते

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा फिडे विश्व कप शतरंज के फाइनल में क्लासिकल मुकाबले बराबरी पर रहने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से गुरुवार को टाइब्रेक में 1.5 - 0.5 से हार गए

calender

Chess World Cup 2023: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा फिडे विश्व कप शतरंज के फाइनल में क्लासिकल मुकाबले बराबरी पर रहने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से गुरुवार को टाइब्रेक में 1.5 - 0.5 से हार गए. दूसरा 25 प्लस 10 टाइब्रेक मुकाबला 22 चालों के बाद ड्रॉ रहा. नॉर्वे के महान खिलाड़ी कार्लसन ने पहला मुकाबला जीतने के बाद रक्षात्मक खेल दिखाया.

2024 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट आठ खिलाड़ियों का शतरंज टूर्नामेंट होगा जो 2 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक टोरंटो, कनाडा में आयोजित होने वाला है. टूर्नामेंट का विजेता 2024 विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मैच के लिए चुनौती बन जाएगा. प्रग्गनानंद का टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा, जहां उन्होंने वर्ल्ड नंबर 2 हिकारू नाकामुरा को टाई-ब्रेकर में हराया, जबकि फाइनल में वर्ल्ड नंबर 3 फैबियानो कारूआना को हराया. 

बता दें कि प्रज्ञानान्दा की इस प्राप्ति ने उन्हें सबसे कम उम्र के शतरंज प्रतिभाओं में से एक के रूप में उनकी स्थिति को और मजबूती दी, और वे महान बॉबी फिशर और कार्ल्सन के बाद इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. First Updated : Thursday, 24 August 2023

Topics :