Isrial Attack: इज़राइल-हमास जंग के बीच फंसे भारत के राज्यसभा सांसद, जानिए किस कार्य के लिए गए थे यरूशलम

Isrial Attack: आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल के कई शहरों में आतंकी हमले किए गए हैं, वहीं कई मोर्चों पर इजराइल की सेना और हमास लड़ाके आमने-सामने आ गए हैं, सूत्रों की तरफ से जानकारी है कि यरूशलम तीर्थ यात्रा के लिए गए 27 भारतीयों में भारत के राज्य सभा सांसद डॉ. वानवेइरॉय खरलुखी, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • इज़राइल-हमास जंग के बीच फंसे राज्यसभा सांसद खरलुखी
  • अन्य फंसे भारतीयों के साथ तीर्थयात्रा के लिए गए थे यरूशलम

Isrial Attack: आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल के कई शहरों में हमले किए गए हैं,  वहीं कई मोर्चों पर इजराइल की सेना और हमास लड़ाके आमने-सामने आ गए हैं, सूत्रों की तरफ से जानकारी है कि यरूशलम तीर्थ यात्रा के लिए गए 27 भारतीयों में भारत के राज्य सभा सांसद डॉ. वानवेइरॉय खरलुखी, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हैं. डॉ. वानवेइरॉय खरलुखी मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के वरिष्ठ सदस्य है. जो आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद यरूशलम के बेथलहम में फंस गए हैं.

भारतीय दूतावासों ने सतर्क रहने की दी हिदायत

 इजराइल और फिलिस्‍तीन में स्थित भारतीय दूतावासों ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि अगर कोई परेशानी होती है, तो तुरंत उनसे संपर्क करें.

इजराइल में भारतीय नागरिकों की मौजूदा स्थिति

इजराइल में अभी 18,000 से अधिक भारतीय नागरिक तरह रहे हैं, जिनमें से अधिकत्तर  आईटी प्रोफेशनल और छात्र हैं. इसके अलावा इज़राइल में भारतीय मूल के करीब 85,000 यहूदी हैं. भारत से इज़राइल में इमिग्रेशन की मुख्य घटनाएं 1950 और 1960 के दशक में देखने को मिलीं. लेकिन हाल के वर्षों में मिजोरम और मणिपुर से यहूदी लोगों के इमिग्रेशन में फिर वृद्धि हुई है.

बता दें कि हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में अब तक इजराइली हमलों में 256 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1600 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि हमास के हमले में 300 से ज्‍यादा इजराइल के लोगों की मौत हुई है. और सैकड़ों लोग लापता हैं. 
 


 

calender
08 October 2023, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो