भारत का सबसे अमीर मंदिर, कई सितारों की नेटवर्थ से भी ज्यादा है इनकम

Richest Temple India: तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है. यह श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. हर साल यहां करोड़ों रुपये का दान चढ़ाया जाता है. इसकी कमाई कई मशहूर सितारों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Richest Temple India: भारत में हजारों मंदिर हैं, जो श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र हैं. ये न केवल आध्यात्मिक स्थल हैं, बल्कि इनसे जुड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत भी विशेष महत्व रखती है. हर साल लाखों भक्त इन मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं और चढ़ावे के रूप में करोड़ों रुपये और बहुमूल्य आभूषण अर्पित करते हैं. इन मंदिरों की आय इतनी अधिक होती है कि कई बार यह देश के शीर्ष सेलिब्रिटीज की कुल संपत्ति से भी ज्यादा निकलती है.

भारत के सबसे धनी मंदिरों की सूची में तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर प्रमुख स्थान रखता है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इसकी आय भी इसे भारत के सबसे अमीर धार्मिक स्थलों में शामिल करती है. मंदिर से जुड़ी कथा के अनुसार, "वराह पुराण के अनुसार, आदि वराह ने स्वामी पुष्करिणी (मंदिर के तालाब) के पश्चिमी तट पर खुद को प्रकट किया, जबकि वेंकटेश्वर के रूप में भगवान विष्णु स्वामी पुष्करिणी के दक्षिणी तट पर निवास करने आए."

तिरुपति मंदिर की आय

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू ने सोमवार को जानकारी दी कि टीटीडी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5,259 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मंदिर को हुंडी (दान पेटी) से सबसे अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष के 1,671 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 1,729 करोड़ रुपये हो सकता है.

प्रसाद की बिक्री से भी भारी आमदनी

इसके अलावा, तिरुपति ट्रस्ट को प्रसाद की बिक्री से भी भारी आमदनी होती है. पिछले वर्ष इस मद में 550 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जबकि इस बार 600 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

सितारों की संपत्ति से भी ज्यादा इनकम

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि तिरुपति मंदिर की आय भारत के कई शीर्ष सितारों की कुल संपत्ति से भी अधिक है. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति लगभग 1,600 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 1,000 करोड़ रुपये है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कुल संपत्ति लगभग 1,200 करोड़ रुपये मानी जाती है.

calender
26 March 2025, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो