भारत का कड़ा जवाब: पाकिस्तान से कश्मीर का रिश्ता केवल अवैध कब्जे तक सीमित
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा दो-राष्ट्र सिद्धांत और कश्मीर मुद्दे को उठाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि कश्मीर से पाकिस्तान का केवल एक संबंध है और वह यह है कि उसे अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को खाली करना होगा.

भारत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बयान पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि कश्मीर का पाकिस्तान से केवल एक संबंध है. अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करना. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि कश्मीर विवाद का समाधान पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र से अपने कब्जे को समाप्त करने में ही है.
ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने हाल ही में दो-राष्ट्र सिद्धांत पर जोर दिया था और इस पर कहा कि भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. इस्लामाबाद में एक ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन में अपने संबोधन में जनरल मुनीर ने पाकिस्तानी नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को देश के गठन की कहानी सुनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने यह सोचा था कि हम हिंदुओं से हर मामले में अलग हैं. हमारे धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार, और महत्वाकांक्षाएं अलग हैं. इसी कारण से दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई.
जनरल मुनीर ने उठाया कश्मीर का मुद्दा
जनरल मुनीर ने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों ने बहुत त्याग किया और हम इस देश की रक्षा करना जानते हैं. उन्होंने पाकिस्तान की पीढ़ियों से अपील की कि वे अपनी अगली पीढ़ी को पाकिस्तान की कहानी बताएं ताकि उनका रिश्ता कभी कमजोर न पड़े. मुनीर ने कहा कि चाहे वह तीसरी, चौथी या पांचवीं पीढ़ी हो, वे जानेंगे कि पाकिस्तान उनके लिए क्या है.
भारत ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीर पर पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से निराधार है और किसी भी प्रकार के बयानों से इस विवाद का हल नहीं निकलेगा.


