India vs Bharat: एक तारफ देश में माहौल बना हुआ है कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के नाम के रूप में इंडिया को खारिज कर सकती है. इंडिया नाम हटाने की कवायत भी काफी तेजी से की जा रही है. इंडिया नाम को हटाकर सिर्फ भारत का प्रयोग करने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस विषय पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रार ठनी हुई है. इसी के बीच आम पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अगर देश का नाम इंडिया हटाया जाएगा तो फिर नोटबंदी हो सकती है.
संजय सिंह ने इसके पीछे जो तर्क दिया है वह ये है कि जब देश का नाम इंडिया नहीं रहेगा तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए नोट भी बेकार हो जाएंगे. उनका कहना है कि हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है लेकिन जब देश का नाम इंडिया रहेगा ही नहीं तो फिर नोट का क्या मतलब.
संजय सिंह का कहना है कि पिछले कई दिनों से विवाद पैदा किया जा रहा है कि भाजपा की सरकार संविधान से इंडिया शब्द हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत संघ प्रमुख द्वारा की गई. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सबसे पहले कहा कि इंडिया शब्द हटा देना चाहिए जिसके बाद इस बहस ने तूल पकड़ लिया.
संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक नोट दिखाया और कहा कि आआईटी में इंडिया, आईआईएम में इंडिया, इसरो में इंडिया, एम्स में इंडिया, कहां कहां से इंडिया हटाओगे. उन्होंने कहा कि मैनें नोट देखी जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है अगर मोदी सरकार इंडिया नाम हटाती है तो पूरे देश में ये नोट बैन हो जाएंगे. First Updated : Tuesday, 05 September 2023