इंडिया नाम की चर्चा ने उस समय जोर पकड़ लिया जब विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा. अब देश के नाम को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. विवाद की शुरुआत G20 Summit के डिनर के आमंतत्रण में लिखे ''प्रेसिडेंट ऑफ भारत'' से हुई. विपक्ष के कुछ नेताओं ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
भारत में जी20 सम्मेलन होने वाला है लेकिन उसके पहले देश के नाम ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, जी20 सम्मेलन के डिनर के निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने से कांग्रेस के जयराम रमेश ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि - उसे प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाना चाहिए. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि क्या केंद्र की मोदी सरकार देश का नाम बदलने वाली है. अब विपक्ष इस मसले को लेकर सरकार पर हमलावर है.