INDIA Vs NDA: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का रोडमैप तैयार करने में विपक्ष जुट चुकी है. बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हुए. नेताओं की बात करें तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार से लेकर अरविंद केजरीवाल तक बैठक में शामिल हुए. विपक्षी दलों के गुट को बैठक में एक नया नाम मिल गया है. अब इस गुट को 'INDIA' के नाम से पुकारा या फिर जाना जाएगा.
ये सभी विपक्षी दल 'INDIA' गठबंधन का हिस्सा होंगे. UPA का नाम बदलकर 'INDIA' कर दिया गया है. UPA का नाम बदलने का प्रस्ताव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेश किया, जिसका सभी दलों ने समर्थन किया.
'INDIA' का फुल फॉर्म है, जिसे 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस' नाम दिया गया है. गौरतलब है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए (UPA) की जगह अब विपक्षी दलों के गुट को INDIA कहा जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आधिकारिक रूप से गुट का नाम बदलने का एलान कर दिया है.
आपको बता दें कि विपक्ष गुट का नाम बदल दिए जाने के बाद राजद ने भाजपा पर तंज कसा है. राजद ने कहा है कि अब भाजपा को 'INDIA' कहने में भी तकलीफ होगी। विपक्ष दलों की अगली बैठक का आयोजन मुंबई में किया जाएगा. इस बैठक के बाद घोषणा की गई कि 11 नेताओं की समन्वय समिति बनाई जाएगी.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "यह NDA और INDIA की लड़ाई है. नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है, उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है. हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे."
उन्होंने आगे कहा कि, "यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है. देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है. इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस ('INDIA') नाम चुना गया.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, "26 पार्टियां एकत्रित हुई, यह दूसरी बैठक थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है. आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुए हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं."
वहीं विपक्ष नेताओं की पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है, लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं. लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं. इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, "हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं."
First Updated : Tuesday, 18 July 2023