India Vs New Zealand: शमी के 7 विकेट के बाद, दिल्ली पुलिस से मुंबई पुलिस से क्यों कहा गिरफ्तार मत कीजिए

India Vs New Zealand: देश में क्रिकेट वर्ल़्ड कप चल रहा है और इसका खुमार सबके सिर पर बोल रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक 10 के 10 मैचों में विजेता रही है....

calender

India Vs New Zealand: देश में क्रिकेट वर्ल़्ड कप चल रहा है और इसका खुमार सबके सिरचढ़ कर बोल रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक 10 के 10 मैचों में विजेता रही हैं. टीम इंडिया की जीत का सिलसिला न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों सो हराकर फाइनल में पहुंच गई है.

अगर हम इस जीत की बात करें तो केवल तीन चेहरे सबसे अधिक चर्चा में बने हुए हैं जिमसे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और गेदबांजों में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की चर्चा हो रही है. 

मोहम्मद शमी ने इस मैच में भारत को 7 विकेट दिलाई है. मैच के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि कहीं भारत के हाथों से ये मैच फिसल न जाएं लेकिन शमी ने फिर मैच में भारत की वापसी करवाई. उनकी सभी ने जमकर तारीफ की है. इस बीच बता दें कि मोहम्मद शमी को लेकर दिल्ली पुलिस व मुबंई दिल्ली ने मजेदार ट्वीट्स भी किए हैं. आइए देखते है दोनों ने ट्वीट में क्या कहां?

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के (X) पर लिखा कि जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, 'मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे.'

 

इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, 'दिल्ली पुलिस आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है.' First Updated : Thursday, 16 November 2023