Anju-Nasrulla News : राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू सुर्खियों में बनी हुई है. वह अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने भारत से पाकिस्तान गई थी. वहां पहुंच कर अंजू ने अपने फ्रेंड नसरुल्ला से धर्म परिवर्तन करके शादी कर ली. पाकिस्तान में अंजू हंसी-खुशी रह रही है, उसे वहां के लोग बहुत प्यार कर रहे हैं. जिस तरह से वह खुश नजर आ रही है अब यह चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या अंजू 30 अगस्त से स्टार्ट होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करेगी या फिर भारत को जीताना चाहेगी?
सोशल मीडिया पर अंजू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पाकिस्तान की आजादी के जश्न में शामिल हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंजू अपने पति नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का केक काट रही है. इस दौरान अंजू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तो एक जमीन है. बॉर्डर तो बाद में बना है. उसने यह भी कहा कि वह हिंदुस्तान आएगी और अपने पति के साथ भी आएगी.
30 अगस्त से एशिया कप, 2023 का मुकाबले का आगाज हो रहा है. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस पर अंजू से पूछा गया कि वह मैच में किसको सपोर्ट करेगी? इस सवाल के जवाब में अंजू ने कहा कि अगर मैं भारत से हूं तो विश्व कप में भारत का समर्थन करूंगी. उसने यह भी कहा कि सबको लगता है मैं यहां आकर यहां की तारीफ कर रही हूं. मुझे भारत से प्यार है. वहीं उसके पति ने कहा कि साल 2019 से हम दोनों की दोस्ती शुरू हुई. अंजू का वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन दायर किया गया था. First Updated : Sunday, 13 August 2023