Weather Update: देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. गर्मी-बारिश के बीच मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में 21 से 24 अगस्त के बीच हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. जानिए देश में तैसा रहेगा मौसम का मिजाज़!
दिल्ली-NCR का मौसम
पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बहुत ज़्यादा गर्मी हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-NCR में आने वाले तीन दिनों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. लेकिन इसके बाद भी शायद ही गर्मी से राहत मिल पाएगी. तेज़ बारिश के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है, लेकिन हल्की बारिश में उमस बनी रहेगी.
बिहार में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने पटना समेत 22 जिलों में बादल गर्जन और आसमानी बिजली की चेतावनी दी है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की फुल्की बारिश की बी संभावना है.
हिमाचल प्रदेश जारी हुआ अलर्ट
हिमाचल पहले ही मौसम की मार झेल रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं तेज़ बारिश से बाढ़ का भी खतरा बताया है. जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा है उनमें शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, बिलासपुर शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश और एमपी का मौसम
आज से से कई दिनों तक देश के कई इलाकों में बारिश होगी. इसी में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मौसम की जानकारी दी है. जिसमें बारिश की आशंका जताई गई है. इसक साथ ही जम्मू-कश्मीर में उमस भरी गर्मी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 24 घंटों के लिए मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. First Updated : Monday, 21 August 2023