भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा, BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को BRICS बिजनेस फोरम को संबोधित किया. इस दौरान अपने पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- भारत बहुत जल्द 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला देश बन जाएगा और इंडिया आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा.

हाइलाइट

  • भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा, BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिनों के साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को BRICS बिजनेस फोरम को संबोधित किया. इस दौरान अपने पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- भारत बहुत जल्द 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला देश बन जाएगा और इंडिया आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारत अव्वल है. ब्रिक्स देशों को इकोनॉमिक फ्रंट पर सहयोग करना होगा. भारत बहुत जल्द 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बन जाएगा और हम वर्ल्ड का ग्रोथ इंजिन बन जाएंगे. भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार किए हैं. मैं ब्रिक्स देशों के इन्वेस्टर्स को भारत में निवेश का न्योता देता हूं.

उनके साथ इस मंच पर ब्राजील और साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट भी मौजूद थे. खास बात ये है कि जोहान्सबर्ग में मौजूद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इवेंट में शामिल नहीं हुए. हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी की वजह साफ नहीं हो सकी है.

calender
22 August 2023, 10:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो