Indian Air Force : भारतीय वायु सेना में शामिल होंगे 97 स्वदेशी तेजस फाइटर विमान, 67 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
Tejas Fighter Jet : भारतीय वायुसेना 97 स्वेदेशी लड़ाकू विमान को खरीदने का प्लान बनी रही है. अब इसकी संख्या बढ़कर 180 हो जाएगी.
Tejas Fighter Jet : भारतीय वायु सेना लगातार अपनी ताकत बढ़ी रही है. सेना के जवान हर मुश्किल घड़ी में डट कर चुनौतियों का सामना करते हैं और विजय प्राप्त करते हैं. अब भारतीय वायुसेना 97 स्वेदेशी लड़ाकू विमान को खरीदने का प्लान बनी रही है. इससे पहले वायुसेना ने साल 2021 में 83 तेजस विमान को खरीदा था. नए फाइटर जेट विमान शामिल होने पर इसकी संख्या बढ़कर 180 हो जाएगी. दूसरे देश भी तेजस की खूबियों से प्रभावित हो कर इसे खरीदने की इच्छा जता रहे हैं.
इतने करोड़ की हो सकती है डील
इंडियन एयरफोर्स एचएएल से 97 और तेजस को खरीदने का प्लान कर रही है. तेजस LCA Mk1A जेट को खरीदने के लिए वायुसेना ने प्रोपोजल दिया है. इन्हें 67,000 करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा. फिलहाल रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी इसे मंजूरी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण परिषद डिफेंस डील का अंतिम फैसला लेती है और रक्षी मंत्री राजनाथ सिंह इसके अध्यक्ष हैं. 30 नवंबर को परिषद की मीटिंग होने वाली है अनुमान है कि इसमें तेजस खरीदने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा.
पीएम मोदी ने भरी थी तेजस में उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बेंगलुरु में तेजस पर उड़ान भरी थी. इसके बाद पीएम मोदी ने इस स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भर के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. वहीं कई देशों में तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है. इनमें अमेरिका भी शामिल है.