कर्नल से मारपीट मामले में भारतीय सेना सख्त, CBI से जांच की मांग
डीजीपी यादव ने भी इस बात की पुष्टि की कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के प्रति सम्मान जताती है और यह सुनिश्चित करेगी कि इस प्रकार के व्यवहार को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए एक उच्च-स्तरीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है और सभी 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Case of assault on Colonel: कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ मारपीट के मामले में सेना ने दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए एक पारदर्शी और समयबद्ध जांच की मांग की है. कर्नल बाठ ने पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों पर पार्किंग विवाद के दौरान अपने और अपने बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पंजाब पुलिस के तहत निष्पक्ष जांच संभव नहीं है, इसीलिए उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराने का अनुरोध किया.
सेना के पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा ने पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के साथ एक प्रेसवार्ता में इस घटना की गंभीरता को साझा किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करना जरूरी है ताकि इससे माहौल और सौहार्द पर कोई नकारात्मक असर न पड़े. वाधवा ने यह भी आश्वासन दिया कि भारतीय सेना इस मामले को निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
#WATCH | Chandigarh: On Colonel Pushpinder Singh Bath assaulted by Punjab Police personnel in Patiala, Punjab DGP Gaurav Yadav says, "...Ever is the unfortunate incident of assault on an army officer by some police officials which occurred on the intervening night of 13-14th… pic.twitter.com/3L1FYCWmkM
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कर्नल बाठ ने 13-14 मार्च की रात को पटियाला में अपने और अपने बेटे पर हुए हमले की घटना का विवरण दिया. इस हमले के बाद उन्हें सिविल अस्पताल से सैन्य अस्पताल भेजा गया था, जहां उनका इलाज किया गया. सेना ने इस मामले को उच्चतम स्तर पर उठाया है और राज्य प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई है.
इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को पहचानकर उन्हें निलंबित कर दिया और जांच में तेजी लाने के लिए कदम उठाए हैं. 22 मार्च को पटियाला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और अब एक विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच जल्द ही पूरी की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.