भारतीय सेना 400 नई तोपें खरीदने के लिए टेंडर जारी करेगी

भारतीय सेना के प्राक्रम का हर कोई लोहा मानता है. अब सेना और भी ज्यादा मजबूत होने जा रही है. भारतीय सेना ने 400 नई होवित्जर तोपें खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा है

भारतीय सेना के प्राक्रम का हर कोई लोहा मानता है. अब सेना और भी ज्यादा मजबूत होने जा रही है. भारतीय सेना ने 400 नई होवित्जर तोपें खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा है. इन होवित्जर तोपों की क्या खासियत है और भारतीय सेना को क्या है इसकी जरूरत यह हम आपको बताएंगे. 

Indian Army ने भारतीय कंपनियों से 400 होवित्जर तोपें खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. होवित्जर तोप पूरी तरह से स्वदेशी हैं. सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक में होवित्जर तोपों की खरीद पर फैसला लेगी कि आखिर क्यों भारतीय सेना होवित्जर तोपें खरीदने का मन बना रहा है. 

दरअसल, यह तोपें पुरानी तोपों से हल्की हैं और इसकी रेंज 48 किलोमीटर है. साथ ही यह माइनस 30 से अधिक यानी की माइनस 75 डिग्री तापमान में एकदम सटीक फायर करने में सक्षम है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो