गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, इंडियन कोस्टगार्ड बल का हेलीकॉप्टर एएलएच ध्रुव रुटीन उड़ान पर था, जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. हादसे में घायल लोगों को पोरबंदर के भावसिंहजी सिविल अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. कोस्टगार्ड की ओर से इस हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है.
एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. गुजरात के पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. दो महीने पहले भी तटरक्षक बल का एक हेलिकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इंडियन कोस्टगार्ड की टीम इस घटना की जांच कर रही है.
ट्विन इंजन है एएलएच हेलिकॉप्टर
एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है. इसे सेना और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. यह साल 2002 से सेवा में है. यह हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध सहित कई तरह के मिशनों में सक्षम है.
कई देशों में भी होता है निर्यात
सेना, नौसेना और वायु सेना सहित भारतीय सशस्त्र बलों ने हेलीकॉप्टर ध्रुव को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए बड़े पैमाने पर तैनात किया है. इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है. हेलीकॉप्टर का मजबूत डिजाइन, विश्वसनीयता और विपरीत मौसम में काम करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है.
2 सितंबर 2024 को भी हुआ था एक्सीडेंट
इससे पहले 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था. इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था. वहीं 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 की टेस्ट के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था.
First Updated : Sunday, 05 January 2025