भारतीय समुदाय के नेता बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और नशीला पदार्थ देने का दोषी

जो शख्स कभी भारतीय समुदाय का सम्मानित नेता माना जाता था, वो अब घिनौने अपराधों का दोषी साबित हुआ है. सिडनी में रह रहे पूर्व आईटी सलाहकार बालेश धनखड़ पर पांच महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनका यौन शोषण करने का आरोप था. अदालत ने उसके अपराधों को "सुनियोजित और हिंसक" बताते हुए उसे 40 साल की सजा सुनाई है. लेकिन आखिर कैसे एक सम्मानित छवि के पीछे ऐसा खौफनाक सच छिपा था? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: भारतीय समुदाय में एक प्रतिष्ठित नाम माना जाने वाला बालेश धनखड़ अब अपराधी साबित हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने उसे पांच महिलाओं को नशीला पदार्थ देने और उनका यौन शोषण करने के आरोप में 40 साल की सजा सुनाई है.

फर्जी नौकरी के बहाने बुलाकर देता था नशीला पदार्थ

धनखड़ सिडनी में रहने वाला एक पूर्व आईटी सलाहकार था, जिसने अपना नकली चेहरा भारतीय समुदाय में एक सम्मानित नेता के रूप में पेश किया था. उसने महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए बेहद चालाकी से योजना बनाई थी. वह पहले फर्जी नौकरी के विज्ञापन देता था, फिर महिलाओं को इंटरव्यू के नाम पर अपने घर बुलाकर उन्हें नशीला पदार्थ देता और फिर उनका यौन उत्पीड़न करता. इतना ही नहीं, वह अपने इन घिनौने अपराधों को रिकॉर्ड भी करता था.

अदालत ने बताया 'पूर्व नियोजित और हिंसक अपराध'

सजा सुनाते हुए जिला अदालत के न्यायाधीश माइकल किंग ने धनखड़ के अपराधों को "पूर्व नियोजित, विस्तृत रूप से निष्पादित, चालाकीपूर्ण और अत्यधिक हिंसक" बताया. उन्होंने कहा कि यह एक लंबी अवधि तक चला सिलसिला था, जिसमें पांच अलग-अलग और कमजोर महिलाओं के साथ क्रूरता की गई.

सम्मानित नेता की छवि के पीछे छिपा दरिंदा

धनखड़ 2006 में एक छात्र के रूप में ऑस्ट्रेलिया गया था और धीरे-धीरे भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में अपनी पहचान बना ली. वह हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया का प्रवक्ता भी रह चुका है. लेकिन 2018 में उसकी गिरफ्तारी ने उसकी असली सच्चाई सबके सामने ला दी.

2053 तक जेल में रहेगा धनखड़

2023 में एक जूरी ने उसे 39 अपराधों का दोषी ठहराया, जिसमें 13 बार यौन उत्पीड़न का आरोप साबित हुआ. अदालत ने उसे 40 साल की सजा सुनाई है, जिसमें 2053 तक वह पैरोल के लिए भी अपील नहीं कर सकता. हालांकि, अदालत में उसने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि सहमति को लेकर उसकी सोच कानून से अलग है, लेकिन उसके तर्क अदालत में टिक नहीं पाए.

अब भारतीय समुदाय में छाई शर्मिंदगी

कभी समाज सेवा का दावा करने वाला धनखड़ अब एक कलंक बन चुका है. उसकी करतूतों ने भारतीय समुदाय में भी हलचल मचा दी है, और अब लोग उसे घृणा की नजर से देख रहे हैं.

calender
08 March 2025, 09:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag