Justin Trudeau: ट्रूडो के बयान पर भारत सरकार सख्त, विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त को किया तलब

Justin Trudeau: भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को तलब किया. ट्रूडो के बयान के बाद से भारत ने एक्शन लिया है, जिसमें कैमरून मैके को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

calender

High Commissioner of Canada Summoned: विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया. संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है.'

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया. इसके साथ ही भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय मुख्यालय भी पहुंचे थे. 

5 दिनों के अंदर छोड़े देश

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.' यह फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.'

क्या कहा था जस्टिन ट्रूडो ने?

खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने भारत पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि 'इस हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संबंध की जांच कर रही है.' 

विदेश मंत्रालय का आया बयान

इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया कि 'हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है. कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके हैं. 'हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं.' First Updated : Tuesday, 19 September 2023