Indian Lawrence Tree: कुदरत का करिश्मा... गर्मियों में पानी जमा करता है ये पेड़, देखें Video
Indian Lawrence Tree: आंध्र प्रदेश के जंगलों में पाया जाने वाला इंडियन लॉरेंस नाम का पेड़ गर्मियों के दौरान बड़ी मात्रा में पानी इकट्ठा करता है. इसकी छाल को काटते ही पानी निकलने लगता है.
Indian Lawrence Tree: दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो हमे एकदम से हैरान कर देती हैं, और इन सारी चीज़ों को बनाने वाली कुदरत है. धरती पर कई ऐसे रहस्यमयी पेड़ पौधे हैं, जिनके बारे में हम लोग नहीं जानते हैं. आज हम बात करेंगे ऐसे पेड़ की जो गर्मियों में अपने अंदर पानी भर के रखता है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले के पापिकोंडा नेशनल पार्क में जब वन अधिकारियों ने इंडियन लॉरेंस नाम के पेड़ की छाल काटी तो उसमें से नल की तरह पानी की धारा निकलने लगी.
इंडियन लॉरेल ट्री
इसे इंडियन लॉरेल ट्री के नाम से जाना जाता है. इसकी खासियत ये होती है कि ये गर्मियों में अपने अंदर पानी जमा कर लेता है. बौद्ध धर्म के लोग इस पेड़ को धार्मिक नजरिए से भी देखते हैं. खासकर गोदावरी क्षेत्र में पहाड़ियों की तलहटी में रहने वाले आदिवासी समूह कोंडा रेड्डी समुदाय ने इस पेड़ के बारे में जानकारी दी थी, जो सदियों से इसकी छाल को काटकर अपनी पानी की प्यास बुझाते आए हैं.
During parched summers the Indian Laurel tree Terminalia tomentosa stores water. The water has strong smell and tastes sour.
— IFS Narentheran (@NarentheranGG) March 30, 2024
Amazing Adaptation in Indian Forests.
Knowledge courtesy : Konda Reddy Tribes of AP. pic.twitter.com/szLY75UTjK
छाल काटते ही निकली पानी की धारा
शनिवार (30 मार्च) को, आंध्र प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों ने अल्लूरी सीतारमा राजू जिले के रम्पा एजेंसी में पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले एक भारतीय लॉरेल पेड़ (टर्मिनलिया टोमेंटोसा) की छाल को काट दिया, यह देखने के लिए कि पेड़ वास्तव में गर्मियों में क्या करता है. इसमें पानी जमा होता है या नहीं? सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही छाल को काटा गया तो उसमें से पानी की धारा निकलने लगी.