Ship Hijacked: हाईजैक हुए जहाज पर पहुंचे भारतीय नेवी के कमांडो, जानिए क्या है पूरी खबर
भारतीय नौसेना अपहृत जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' जहाज पर कड़ी निगरानी रख रही है जिसके बारे में बीते दिन 4 दिसंबर की शाम जानकारी मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य हैं.
भारतीय नौसेना अपहृत जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' जहाज पर कड़ी निगरानी रख रही है जिसके बारे में बीते दिन 4 दिसंबर की शाम जानकारी मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य हैं.
भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर नजर रख रहे हैं और चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है. यह जानकारी सैन्य अधिकारी के द्वारा मिली है. सैन्य अधिकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है.
सैन्य अधिकारियों ने एएनआई से कहा कि, भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई सोमालिया तट के पास अपहृत जहाज एमवी लीला नोरफोक के पास पहुंच गया है. भारतीय युद्धपोत ने अपना हेलीकॉप्टर लॉन्च किया है और समुद्री डाकुओं को अपहृत जहाज को छोड़ने की चेतावनी जारी की है. जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित हैं और मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.
सैन्य अधिकारियों ने ANI से बात करते हुए कहा कि, भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई अपहृत जहाज एमवी लीला नोरफोक के पास सोमालिया तट के पास पहुंच गया है. भारतीय युद्धपोत ने अपना हेलीकॉप्टर लॉन्च किया है और समुद्री डाकुओं को अपहृत जहाज को छोड़ने की चेतावनी जारी की है. जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित हैं और मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.