Indian Navy: भारतीय नौसेना की बड़ी कामयाबी, सोमालियाई डकैत की जहाज अगवा करने की साजिश नाकाम

Indian Navy के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. अरब सागर में भारतीय नौसेना ने एक मालवाहक जहाज को डकैतों के हाथ लगने से बचा लिया है. दरअसल, सोमालियाई डकैत 18 चालक दल के सदस्यों के साथ माल्टा-ध्वज वाले जहाज का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे.

calender

Indian Navy के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. अरब सागर में भारतीय नौसेना ने एक मालवाहक जहाज को डकैतों के हाथ लगने से बचा लिया है. दरअसल, सोमालियाई डकैत 18 चालक दल के सदस्यों के साथ माल्टा-ध्वज वाले जहाज का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय नौसेना ने बताया कि उसने अरब सागर की समुद्री घटना पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोमालियाई डकैतों ने मालवाहक जहाज एमवी रुएन विमान का चालक दल समेत अपहरण करने की कोशिश की. जिसके बाद क्षेत्र में निगरानी कर रहे नौसेना के समुद्री गश्ती विमान और अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी गश्त पर उसके युद्धपोत को जहाज एमवी रुएन का पता लगाने के लिए तैनात किया गया. बता दें, इमरजेंसी कॉल के बाद एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए इन जहाजों को तैनात किया गया था.

नौसेना के अधिकारियों की तरफ ये जानकारी दी गई कि जहाज के अपहरण की कोशिश की सूचना गुरुवार को दी गई और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार तड़के घटना क्षेत्र में अपने मिशन के लिए अपने गश्ती विमान तैनात कर दिए थे. जानकारी के अनुसार, हाईजैक किए गए जमाज पर सोमालिया के समुद्री डाकू हो सकते हैं.

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उसके विमान ने अपहरण हुए जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और वह लगातार जहाज की गतिविधियों पर अपनी नजर रख रही है. दरअसल, वह जहाज लगातार सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि, "विकासशील स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान को क्षेत्र में निगरानी करने और एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी गश्त पर भेज दिया."

नौसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जहाज की गतिविधियों पर भारतीय नौसेना बारीकी से नजर बनाए हुए है. नौसेना प्रवक्ता ने कहा, "विमान ने 15 दिसंबर की सुबह अपहृत जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और विमान लगातार जहाज की गतिविधियों पर नजर रख रहा है, जो अब सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है." अधिकारी ने कहा कि समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने भी शनिवार सुबह एमवी रुएन को रोका.  First Updated : Saturday, 16 December 2023