चेन्नई : बंगाल की खाड़ी से भारतीय नौसेना के जहाज 'खंजर' ने करीब 36 मछुआरों को रेस्क्यू किया है. जो तमिलनाडु तट से 130 मील दूर जाकर समुद्र में फंस गए थे. बताया जा रहा है कि यह सभी मछुआरे 3 मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर सवार थे. INS खंजर ने करीब 30 घंटे की मेहनत मशक्क्त और सूझ - बुझ से इन सभी मछवारों को सुरक्षित बचाया गया.
बता दें कि INS खंजर 'बंगाल की खाड़ी' में परिचालन (operational) तैनात किये गए हैं, इस बीच तमिलनाडु तट पर 130 मील दूर समुंद्र में 3 मछली पकड़ने वाले जहाज - कलैवानी, वी सामी और सबरैनाथन के फंसने की खबर मिली, जिसमें करीब 36 मछुआरे सवार थे, जो तमिलनाडु के नागापट्टिनम से थे.
जानकारी के लिए बता दें यह सभी मछुआरे ख़राब मौसम, बिना ईंधन, सामान और ख़राब इंजन की वजह से समुंद्र में 2 दिन से भी ज़्यादा समय तक फंसे रहे थे. जिसके बाद समुंद्र में फंसे तीनों जहाजों को 28 जुलाई 2023 को चैन्नई बंदरगाह पर सुरक्षित पहुंचाया गया. मालूम हो INS खंजर एक स्वदेशी खुकरी क्लास मिसाइल कर्वेंट (Indigenous Khukri Class Missile Cervant) है, जो वर्तमान में भारतीय नौसेना के साथ सेवा में शामिल है. First Updated : Saturday, 29 July 2023