भारतीय नौसेना ने दिखाई अपनी ताकत, अरब सागर में एक और जहाज पर हूतियों के अटैक का दिया करारा जवाब
Indian Navy: अरब सागर में अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिप पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन भारतीय नौसेना ने जहाज पर हूतियों के आक्रमण का एक बार फिर करार जवाब दिया है.
INS Vishakhapatnam: अरब सागर में अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिप पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन भारतीय नौसेना ने जहाज पर हूतियों के आक्रमण का एक बार फिर करार जवाब दिया है. भारतीय नौसेना ने एक और ड्रोन अटैक को विफल कर दिया है. ये हमला यमन के अदन पोर्ट से 60 समुद्री मील दूर दक्षिण में हुआ था. जिस जहाज पर हमला हुआ उसका नाम जेन्को पिकार्डी है इस जहाज पर मार्शल आइलैंड का फ्लैग लगा हुआ था.